उत्तराखण्ड एक नजर मैं छोटे प्रशन और उनके उत्तर।
Uttarakhand General Knowledge Questions And Answers In Hindi, उत्तराखंड राज्य का गठन 9 नवंबर 2000 को हुआ और उत्तराखंड की राजधानी देहरादून है। उत्तराखंड को पहले उत्तराँचल के नाम से भी जाना जाता था लेकिन सन् 2007 में “उत्तराँचल” का नाम बदलकर “उत्तराखंड” रख दिया गया। उत्तराखंड को “देवभूमि” के नाम से भी जाना जाता है जहां कईं धार्मिक स्थल स्थित हैं। जैसे -बद्रीनाथ , केदारनाथ , गंगोत्री ,यमुनोत्री। यहां हम लाएं है आप के लिए कुछ उत्तराखंड के सामान्य ज्ञान के प्रश्न और उनके उत्तर।